मिर्जापुर, जून 27 -- चुनार हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के गांगपुर गांव के गंगा घाट पर गुरुवार की देर शाम नौ बजे नाव डूबने से डूब रहे छह में लोगों पांच को स्थानीय लोगों ने अथक प्रयास कर बचाया लिया l जबकि एक लापता है । गुरुवार शाम करीब नौ बजे छह साथी छोटी नाव से गंगा पार पार्टी करने जा रहे थे l नाव कुछ दूर गई, तभी नाव में पानी भरने लगा। इसी दौरान एक युवक ने डूबने के डर से गंगा में छलांग लगा दी l और वह लापता हो गया।जिसकी खोजबीन की जा रही है। गांगपुर निवासी छह युवक अजय के साथ गांव के ही अर्जुन साहनी पुत्र छेदी प्रसाद, मल्लू साहनी पुत्र स्वर्गीय रामबाबू, हंस पुत्र कामेश्वर प्रसाद, सूरज पुत्र रामनिहोर, आकाश पुत्र केसर प्रसाद छोटी नाव से गंगा पार पार्टी करने के लिए जा रहे थे। कुछ दूर जाते ही नाव में छेद होने की वजह से पानी भर गया l जिससे ...