बिजनौर, सितम्बर 20 -- नहटौर। अत्यधिक वर्षा के कारण गांगन नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण ग्रामीण और किसान काफ़ी चिंतित है। सिंचाई विभाग एसडीओ ने टीम के साथ गांगन नदी के पुल और तटबंध का निरीक्षण किया। उत्तराखंड क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से अन्य नदियों सहित गांगन नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। सिंचाई विभाग के उपखंड अधिकारी पवन कुमार, जेई नासिर हुसैन ने टीम के साथ गॉगन नदी के पुल का निरीक्षण किया। इसके उपरांत वह तटबंध पर पहुंचे। गांगन नदी के बढ़ते जल स्तर से क्षेत्र के गांव सिजौली,हरगनपुर, मुकर्रमपुर, मंडोरी, फजलपुर, अमीनाबाद, फिरोजपुर, मलकपुर आदि दर्जनों गांव के किसान और ग्रामीण चिंतित है। अनेक ग्रामीणों ने बढ़ते जल स्तर को देखते हुए मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों दी थीं। अधिकारियों ने कर्मचारियों को निगरानी ब...