सहारनपुर, जून 9 -- सहारनपुर। गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा करते हुए डीएम मनीष बंसल ने चीनी मिलों को भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा अन्यथा की स्थिति में अब कार्रवाई को तैयार रहे। खास है कि जिले की चीनी मिलों पर अभी भी गन्ना मूल्य का 230 करोड़ का बड़ा बकाया लंबित है। खास है कि जनपद की 8 चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2024-25 के कुल देय 1885.20 करोड़ रू. के सापेक्ष 1654.89 करोड़ रू. का भुगतान कर दिया गया है। जो कुल देय का 88 प्रतिशत है। जनपद की चीनी मिल देवबन्द एवं शेरमऊ द्वारा पूरा भुगतान कर दिया गया है तो चीनी मिल नानौता एवं सरसावा की स्थिति भी संतोषजनक पाई गई है। जबकि बजाज चीनी मिल गांगनौली पर 151 करोड़ रुपये, दया शुगर गागलहेडी पर 21.69 करोड़ रू. शाकंभरी टोडरपुर मिल पर 33.75 करोड़ रू. तथा वेव समूह की बिडवी चीनी मिल पर 18.09 करोड़ ...