इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- भरथना। क्षेत्र के गाँव नगला मतन, रतहरी की सड़कों और गलियों की बदहाली अब ग्रामीणों के सब्र का बाँध तोड़ रही है। पूरे गाँव में कई जगह गंदगी के ढेर, कीचड़ और टूटे-फूटे रास्तों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। नालियों में दिनों-दिन भरता गंदा पानी न सिर्फ बदबू फैला रहा है, बल्कि मच्छरों के पनपने से बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ गया है। ग्रामीणों के मुताबिक बरसात के दिनों में यह स्थिति और अधिक भयावह हो जाती है। पानी भर जाने से गली-मोहल्लों में निकलना तक दूभर हो जाता है। फिसलन भरी सड़कों के कारण अक्सर लोग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। सबसे बड़ी दिक्कत जलनिकासी की प्रणाली को लेकर है। गाँव में नालियाँ जाम पड़ी रहती हैं और पानी बाहर निकलने का कोई उपाय नहीं है। मजबूर होकर ग्रामीणों ने खुद ही नालियों में अलग से पाइप डालक...