आगरा, जनवरी 27 -- थाना सिकन्दरपुर वैश्य में खेत पर किशोरी से छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो अन्य साथियों की तलाश के लिए पुलिस ने पूछताछ कर रही है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर ब्रजपाल सिंह ने बताया कि गत दिवस खेत पर किशोरी से छेड़छाड़ और रात में घर पहुंचकर धमकाने आग लगाने के मामले में पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को पुलिस ने वांछित आरोपी रवेन्द्र उर्फ लुक्का पुत्र चन्द्रपाल निवासी बगवास को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...