मुजफ्फरपुर, जून 14 -- सरैया। खैरा पंचायत के गहिलो जलाशय में शुक्रवार को मछुआरे को 'सकरमाउथ कैटफिश प्रजाति की मछली मिली। यह मछली सामान्यत: उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाती है। गिंजास पंचायत के सिसवनियां निवासी कमल कुमार सहनी, राकेश सहनी और दिनेश सहनी मछली लेकर घर चले आये और एक पानी के बड़े टब में सुरक्षित रख दिये हैं। स्थानीय शिवजी सहनी ने बताया कि जलाशय में यह मछली पहली बार देखी गई है। मछली की त्वचा पर घने भूरे-काले रंग की जालीनुमा धारियां हैं, जो सामान्य मछलियों से अलग है। शरीर पर छोटे-छोटे कांटा जैसा कुछ उभड़ा हुआ है। इसका शरीर काफी कठोर और सिर चौड़ा है, जो आम तौर पर सजावटी या दुर्लभ प्रजातियों में देखा जाता है। गांव में चर्चा है कि यह मछली कहीं बाहर से बहकर आ गई होगी। या मछली का जीरा खरीद कर लाते समय यह मछली भी आ गई हो...