पटना, दिसम्बर 7 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से बार-बार वोट चोरी जैसे निराधार आरोपों को दोहराना उनकी राजनीतिक हताशा और गहरी निराशा का दर्शाता है। जनता के स्पष्ट जनादेश को स्वीकारने के बजाय हार का ठीकरा लोकतांत्रिक संस्थाओं पर फोड़ना, यह भी बताता है कि वह रचनात्मक प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने में पूर्णतः असमर्थ होते जा रहे हैं। तेजस्वी यादव को यह समझना चाहिए कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाना अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने का प्रयास मात्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...