चतरा, अगस्त 25 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पीतीजी व कान्हाचट्टी के गहरी नदी पर आवागमन रविवार से प्रारंभ हो गया है। मालूम हो कि बीते दिन आई भीषण बाढ़ के कारण पुल का अप्रोच पथ तेज बहाव के कारण कट गया था। इस कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था। राहगीरों से लेकर यात्री बसों को भी आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। प्रखंड प्रशासन ने इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए रविवार को सड़क के गड्ढे में डस्ट व मुरम भरकर आने जाने के लिये वैकल्पिक व्यस्था बहाल कराया है। अब पुल से आवागमन सुगम हो गया है। हालांकि भारी बारिश होने पर एक बार फिर स्थिति खराब होने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पहुंच पथ दुरूस्त कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...