लखीमपुरखीरी, मई 26 -- महेशपुर। इलाके की प्रसिद्ध महेशपुर का ठेका ग्राम पंचायत भवन में गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ। बाजार का ठेका पिछले वर्ष के ठेकेदार गिरजेश कुमार के नाम रहा। ग्राम पंचायत जंगल न 13 की महेशपुर बाजार का ठेका पंचायत भवन मे सम्पन्न हुआ। ठेके की शुरुआत मे गिरजेश कुमार, संजय कुमार, कदम चन्द्र ने जमानत राशि जमा की। बोली की शुरुआत पचास हजार से हुई। बोली का उतार चढ़ाव काफ़ी देर तक चला। अंत में एक लाख पांच हजार रूपये मे बोली गिरजेश कुमार ने बोली। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी रितु, प्रधान अमर सिंह, पंचायत सहायक शालिनी पटेल, रोजगार सेवक मुनेन्द्र कुमार, जबर सिंह, आत्मा राम, वीर बहादुर, वेद प्रकाश,अजय सिंह सहित गांव के तमाम लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...