गाजीपुर, सितम्बर 9 -- गहमर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव के स्व. ठाकुर योगेश्वर सिंह खेल मैदान पर सोमवार को ओपन जिम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन-पूजन से हुई, जिसके बाद गांव के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राणा प्रताप सिंह और ग्राम प्रधान बलवंत सिंह बाला ने उद्घाटन किया। डॉ. राणा प्रताप सिंह ने कहा कि आज की तेज रफ्तार जिंदगी और अस्वस्थ खानपान के कारण युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में व्यायाम अत्यंत आवश्यक हो गया है। ग्राम प्रधान बलवंत सिंह ने बताया कि ओपन जिम में सिटअप बोर्ड, आर्म व्हील, डबल ट्विस्टर, चेस्ट प्रेश, लेग प्रेश, आर्म-पैडल साइकिल और क्रॉस वॉक की आधुनिक व्यायाम मशीनें लगाई गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...