फतेहपुर, नवम्बर 20 -- फतेहपुर। एसआईआर में सर्वे के दौरान किसी प्रकार का भेदभाव न हो। कांग्रेस एआईसीसी सदस्य शिवाकांत तिवारी ने कहा कि वर्तमान में गहन मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जनपद में संचालित है। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन एवं नामांकन कार्य किया जा रहा है। लेकिन सर्वे के दौरान किसी प्रकार का भेदभाव ना हो इस ओर इन लोगों ने ध्यान आक्रष्ट कराया। साथी अन्य शहरों में रोजगार जीविका हेतु गए परिवारों के सदस्यों के मतदाता का नाम भी किसी भी दशा में ना छूटे यह बात भी कही गई। साथी संपूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराई जाए। इस पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही गई। बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए जाने की मांग की गई कि वह प्रत्येक घर पर पहुंचकर सही-सही विवरण दर्ज करें और गैर हाजिर निवासियों के नाम हटान...