औरंगाबाद, अगस्त 6 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में एक महिला बिंदू देवी से गहना भरा बैग अपराधियों ने छीन लिया। इस मामले में देव प्रखंड के ढिबरा थाना क्षेत्र के बेढ़ना निवासी जयप्रकाश सोनी ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका बैग चोरी हो गया, जिसमें आभूषण और नकदी थी। बैग में मंगलसूत्र, झुमका, दो अंगूठी, जितिया और 11 सौ रुपए थे। पीड़ित ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ जमशेदपुर से बस द्वारा औरंगाबाद बाईपास पर उतरे। वहां एक अजनबी ने उनसे बातचीत शुरू की और बेढ़ना जाने वाली गाड़ी का रास्ता बताया। कुछ दूरी पर एक गाड़ी खड़ी थी जिसमें चालक पहले से मौजूद था। अजनबी ने दंपती को गाड़ी में बिठाया और खुद भी साथ बैठ गया। पुरानी जेल रोड के पास पहुंचते ही वह व्यक्ति और चालक बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर...