गुमला, मई 5 -- भरनो। भरनो पुलिस ने ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल,गहना व रुपए भरे बैग को सिसई के मुरगू निवासी जगन्नाथ राम को वापस लौटाया। मालूम हो सिसई के मूरगू निवासी जगन्नाथ राम होटल में अपना बैंग भूल गए थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। बाद में भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, एसआई मंटू चौधरी की पहल पर बैंग ढूंढा गया और जगन्नाथ को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...