नोएडा, अक्टूबर 11 -- नोएडा। सेक्टर-49 स्थित एक घर से घरेलू सहायिका गहने चोरी कर फरार हो गई। वारदात के बाद से उसने मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया है। पीड़ित ने इस संबंध में घरेलू सहायिका के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया है। शिकायत में सेक्टर-49 निवासी अमित नेगी ने बताया कि वह और उनकी पत्नी निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। घर के काम के लिए दोनों ने आशा नाम की घरेलू सहायिका को रखा था। काम करने के चलते आशा की आवाजाही हर कमरे में थी। आशा बृहस्पतिवार को काम पर आई थी। उसने घर में काम किया और चली गई। शाम को जब शिकायतकर्ता की पत्नी घर पहुंची अपने गहने देखने के लिए आलमारी खोली तो कुछ जेवरात गायब मिले। बीते कुछ दिनों से घर में घरेलू सहायिका के अलावा कोई नहीं आया। आरोप है कि उसने ही गहनों पर हाथ साफ किया है। शिकायत पर घरेलू सहायिका आशा के खिलाफ क...