प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बीमार पत्नी के इलाज के लिए एक व्यक्ति ने गहने गिरवी रखकर 47 हजार रुपये लिए थे। आरोप है कि जब गहने वापस लेने गया, तो 1.15 लाख रुपये की मांग की गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय की शरण लेने पर एयरपोर्ट थाने में नामजद एफआईआर दर्ज हुई। चकिया निवासी चक्रधर उर्फ रोहित की तहरीर के अनुसार पत्नी के इलाज के लिए रुपये की जरूरत थी। फरवरी 2019 को अरविंद कुमार के पास सोने का हार गिरवी रखकर 30 हजार रुपये लिया। इसके बाद मार्च 2020 में सोने की झुमकी के बदले 12 हजार रुपये और दिसंबर 2020 में सोने की सुई धागा रखकर पांच हजार रुपये उधार लिए। कुल 47 हजार रुपये कर्ज लिया था। आठ मई 2025 को चक्रधर जब अरविंद के पास गहने छुड़ाने के लिए हिसाब करने गया, तो उसने 1,15,600 रुपय...