वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाने में पंचकोशी (सारनाथ) निवासी संदीप प्रजापति ने तहरीर देकर बताया कि उसके साथ सोना-गहना बेचने के नाम पर दो लाख की ठगी हो गई है। पीड़ित के मुताबिक 7 दिसंबर को पाण्डेयपुर में चाय पीते समय एक व्यक्ति मिला। उसे एक सिक्का दिखाया और बताया कि उसके पास ऐसे कई सिक्के और गहने हैं। जिन्हें वह पैसों की जरूरत के कारण बेचना चाहता है। व्यक्ति की बातों में आकर संदीप 9 दिसंबर को लगभग 1 लाख 52 हजार रुपये लेकर पहड़िया पहुंचा। आरोप है कि आरोपी ने रुपये लेते ही कहा कि थोड़ी दूरी पर उसका दूसरा साथी खड़ा है। जिसके पास सोना और गहने हैं। इसी बहाने वह संदीप को साथ लेकर चला और कुछ दूर जाते ही अचानक चकमा देकर मौके से फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी का कोई पता नहीं चला। पीड़ित ने बताया कि उसने यह पैसा कर्ज ल...