जौनपुर, दिसम्बर 13 -- जौनपुर। पूर्वांचल के प्रतिष्ठित आभूषण प्रतिष्ठान गहना कोठी का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को राजमहल में आयोजित होगा। इस दौरान पांच अगस्त 2024 से वितरित सभी कूपनों का लकी ड्रॉ विशिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों तथा ग्राहकों की उपस्थिति में किया जाएगा। लकी ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा, द्वितीय पुरस्कार चार होंडा बाइक, तृतीय पुरस्कार स्कूटी, चतुर्थ पुरस्कार पांच वाशिंग मशीन, पांचवां पुरस्कार 50 इंडक्शन चूल्हे तथा छठा पुरस्कार 50 मिक्सर रखे गए हैं। गहना कोठी के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने बताया कि प्रतिष्ठान विगत 79 वर्षों से ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरता आ रहा है। 10 हजार रुपये की खरीद पर एक कूपन दिया जा रहा है। कूपन वितरण शनिवार तक किया गया है। विनीत सेठ ने सभी ग्राहकों से समारोह में शामिल होने की...