लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ। अकबरनगर में रविवार शाम को साइकिल सवार गश खाकर गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। विभूतिखंड के विजयपुर निवासी रामखेलावन (50) गणेशगंज स्थित लॉंड्री में काम करते थे। रविवार शाम को वह काम कर साइकिल से घर लौट रहे थे। वह अकबरनगर पहुंचे ही थे तभी चक्कर खाकर रामखेलावन सड़क पर गिर पड़े। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर महानगर के मुताबिक पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। ड्राइवर की तबीयत बिगड़ने से गई जान वहीं, इंदिरानगर के अमराई गांव निवासी राहुल नायक (36) नगर निगम में संविदा पर ड्राइवर थे। भाई गौरव ने बताया कि रविवार को राहुल ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। मटियारी के पास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। राहगीरों ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचा...