गंगापार, अक्टूबर 8 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक धान के खेत में एक युवक गिरा और उसकी सांस थम गईं। गिरने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि वजह पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। बुधवार को मनोज कुमार निवासी ग्राम मरखापुर चौकी क्षेत्र आनापुर थाना नवाबगंज द्वारा अपने सगे भाई वीरेंद्र उम्र करीब 27 वर्ष की मौत की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज मारुति नंदन त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजनों और आसपास के लोगों ने बताया कि वीरेंद्र कुमार को मिर्गी का दौरा पड़ता था। वह नशे का भी आदी था। बीच बीच में कई बार मिर्गी का दौरा पड़ता रहता था। परिजनों द्वारा फौरी सूचना दी गई है। पोस्टमार्ट...