लखीसराय, अप्रैल 28 -- हलसी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र स्थित हलसी बाजार स्थित स्टेट बैंक एटीएम के पास रात्रि गश्ती दल ने देर रात एक नाबालिग युवक को पकड़ा और थाने ले आई। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक ईंट से एटीएम के शटर का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि देर रात गश्ती दल ने एक युवक को पकड़ा था। सुबह उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक नाबालिग है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है। युवक सिकंदरा का रहने वाला था, जिसके परिजनों को बुलाया गया। वहीं एटीएम के गार्ड ने बताया कि एटीएम में कोई क्षति नहीं हुई है। जिसके बाद युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...