जहानाबाद, जुलाई 22 -- करपी, निज संवाददाता शहर तेलपा थाना की पुलिस ने गस्ती के दौरान चोरी की बाइक बरामद की है। थानाध्यक्ष हरिकांत ने बताया कि संध्या गस्ती मे पुलिस जा रही थी। इसी बीच शक के आधार पर एक बाइक सवार को रोका गया। पूछताछ करने पर पता चला कि कलबलिया बिगहा निवासी एक किशोर गाड़ी चला रहा था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह गाड़ी जिंदपुर निवासी अर्जुन चौधरी के लड़का अरविंद कुमार से 16 हजार में खरीदे हैं। यह गाड़ी कुछ दिन पूर्व देवकुंड से चोरी हो गई थी। चोरी के बाद गाड़ी मालिक जो करपी थाना क्षेत्र के धरनई गांव का निवासी है, उसने देवकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। शहर तेलपा पुलिस ने गाड़ी खरीदने वाले और बेचने वाले पर प्राथमिकी दर्ज की और गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर जहानाबाद किशोर न्यायालय में भेज दिया। गाड़ी बेचने वाला पुलिस के पहुंच से ...