देवरिया, मई 8 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने हत्या के मामले में गवाह को धमकी देने के मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज किया है। ठेंगवल दुबे गांव की रहने वाली पलक दुबे पुत्री महिमा दुबे के बाबा हरिबंश दुबे की हत्या वर्ष 2023 में कुछ लोगों द्वारा कर दी गई। इस मामले में उसके भाई अमित कुमार ने कोतवाली में हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। उसी मुकदमें में पलक भी गवाह है। पलक का आरोप है कि गवाही से मुकरने और मुकदमा वापस लेने के लिए उसे धमकी दी जा रही है। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी मनोज व अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित हिरासत में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...