वाराणसी, जनवरी 28 -- वाराणसी। फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत में मंगलवार को बीएचयू आईआईटी की छात्रा से गैंगरेप प्रकरण में सुनवाई टल गई। गवाह एफआईआर लेखक दुर्गेश सरोज कोर्ट में उपस्थित न होने से सुनवाई नहीं हो सकी। अगली तारीख 31 जनवरी तय की गई है। प्रकरण के अनुसार बीएचयू परिसर में दो नवंबर 2023 की रात में आईआईटी की छात्रा से बाइक सवार तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने लंका थाने में केस दर्ज कराया था। विवेचना में कुणाल पांडेय, आनंद चौहान उर्फ अभिषेक और सक्षम पटेल का नाम प्रकाश में आने पर तीनों को आरोपी बनाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...