गिरडीह, अगस्त 30 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के डहुआटांड़ गांव में जमीन विवाद को लेकर खोरीमहुआ अनुमंडल न्यायालय में चल रहे वाद में गवाही देने के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे गवाह को द्वितीय पक्ष द्वारा धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर प्रथम पक्ष के लोगों एवं गवाह के परिवार में भय का माहौल है। इस संबंध में प्रथम पक्ष के वादी अब्दुल रहीम ने शुक्रवार को अनुमंडल दंडाधिकारी खोरीमहुआ को लिखित आवेदन देकर बताया है कि न्यायालय के वाद संख्या 236/2024 अब्दुल रहीम बनाम कारु अंसारी के बीच चल रहे वाद में द्वितीय पक्ष के द्वारा गवाह को अनुमंडल कार्यालय परिसर में ही गाली गलौज कर धमकी दी गई। जिससे वे लोग काफी भयभीत हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...