मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय कोर्ट संख्या 3 रवि कुमार दिवाकर के समक्ष शुक्रवार को सरकार बनाम अंकित की पत्रावली पेश की गई। इस दौरान पाया गया कि एडीजीसी (क्रिमिनल) प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा हत्या जैसे गंभीर अपराध में कोई भी गवाहों का कलैंडर (संपूर्ण गवाहों की सूची) पत्रावली में दाखिल नहीं की है। न्यायाधीश ने कहा गवाहों की सूची दाखिल नहीं करना चिंताजनक है। इस बावत उन्होंने डीएम व एसएसपी को भी पत्र प्रेषित कर मुकदमें में गवाहों की सूची पत्रावली में लगाना सुनिश्चित करने को कहा है , ताकि मुकदमें संबंधी पत्रावली का त्वरित निस्तारण हो सके। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय कोर्ट संख्या 3 रवि कुमार दिवाकर ने अपने आदेश में कहा है कि न्यायालय में प्रतिनियुक्त एडीजीसी क्रिमनल प्रदीप कुमार शर्मा को न...