बगहा, अगस्त 26 -- बेतिया, विधि संवाददाता। जिला अपर सत्र न्यायाधीश विकास सिंह के न्यायालय में विचाराधीन जघन्य मामलों में पुलिस गवाहों की सुस्ती से मुकदमों के निपटारे में अनावश्यक विलंब का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को न्यायाधीश विकास सिंह ने हत्या के मामले को ले दर्ज मझौलिया थाना कांड में अनुसंधानकर्ता दारोगा मुकेश कुमार की उपस्थिति गवाही के लिए सुनिश्चित कराने को ले मझौलिया थानाध्यक्ष को उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कराने को कहा है। वहीं साठी थाने में दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा सिद्धेश्वर पासवान की उपस्थिति गवाही के लिए सुनिश्चित कराने को ले उनके विरुद्ध नॉन वेलेवल गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। इसके साथ हीं नौतन थाने में वर्ष 2015 में हत्या को ले दर्ज थाना कांड संख्या 244/ 15 के अनुसंधानकर्ता दरोगा महेंद्र प्रसाद ...