बदायूं, नवम्बर 13 -- दातागंज कोतवाली के गांव अटसेना में गवाही वापस न लेने पर युवक की पिटाई कर दी गई। घटना 24 अक्तूबर की शाम करीब छह बजे की है। आरोप है कि अशिब, छिद्दन और मंगल खान पुत्रगण सुल्तान खान ने करन पुत्र राकेश को घेरकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित करन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके बड़े भाई ने गांव में कुछ दिन पहले हुए झगड़े की गवाही दी थी। तभी से आरोपी पक्ष गवाही वापस लेने का दबाव बना रहा था। मना करने पर तीनों ने उस पर हमला कर दिया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया था। इलाज के बाद वह 10 नवंबर को थाने पहुंचा। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...