संभल, अक्टूबर 3 -- नगर पंचायत गवां में गुरुवार को रामलीला का रंगारंग आयोजन हुआ। रावण वध की लीला में कलाकारों ने भगवान श्रीराम और अहंकारी रावण के बीच युद्ध का भव्य मंचन किया। युद्ध में रावण स्वयं मैदान में उतरता है, लेकिन श्रीराम के पराक्रम से रावण का अंत होता है। रावण के नाभि में छिपे अमृत कलश पर प्रहार कर उनका वध किया गया। इसके बाद रामलीला मैदान में विशालकाय रावण पुतले का दहन किया गया। पुतले के धू-धू कर जलने के साथ ही आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन भी हुआ, जिसमें आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। दूर-दूर से आए हजारों दर्शकों ने इस आकर्षक नजारे का आनंद लिया। इस अवसर पर आयोजक मुकेश कुशवाह, अमरीश गुप्ता, तीव्र प्रकाश गुप्ता, नीटू राज, चन्द्रपाल सैनी, रोहित गिरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं, थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव भुलाबई में नवरात्रि व...