नैनीताल, अप्रैल 27 -- नैनीताल। राजभवन में चल रही गवर्नर गोल्फ कप प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कॉलेज ने कब्जा जमाया। अंडर-12 महिला वर्ग में सेंट मैरी कॉन्वेंट की याहा त्यागी प्रथम और सेंट कॉलेज की अनाया शाह द्वितीय रही। अंडर-14 वर्ग में सेंट मैरी की प्रज्ञा जोशी प्रथम, मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर की ऊषा पाठक द्वितीय रही। अंडर-17 वर्ग में ऑल सेंट की नंदिनी प्रथम, मोहनलाल शाह बालिका विद्या मंदिर की यशस्वी द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-12 बालक वर्ग में सनवाल स्कूल के युवराज प्रथम, सेंट जोसेफ स्कूल के रुशंक प्रताप सिंह द्वितीय और अंडर-14 वर्ग में लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के नयन भट्ट प्रथम, जीआईसी के अनमोल द्वितीय रहे। अंडर-17 वर्ग में जीआईसी के हर्षित गुप्ता प्रथम, सेंट जोसेफ कॉलेज के कृष्णन विनायक द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि छात्र पुटिंग वर्ग मे...