बदायूं, जुलाई 26 -- कुंवरगांव। साप्ताहिक बाजार में अनाज खरीदने पहुंचे एक गल्ला व्यापारी का 24 हजार 300 रुपये से भरा थैला तेज बारिश के दौरान रहस्यमय तरीके से चोरी हो गया। व्यापारी ने जब थैला नदारद देखा, तो उसके होश उड़ गए। यह मामला कस्बे के कासिमपुर गांव की शुक्रवार साप्ताहिक बाजार का है। वार्ड नंबर नौ कुंवरगांव निवासी नन्हे पुत्र निसार बाजार में फड़ लगाकर किसानों से अनाज खरीदते हैं। शुक्रवार को जब वह कासिमपुर बाजार में अनाज की खरीद कर रहे थे, तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। उन्होंने जल्दबाज़ी में अपना रुपयों से भरा थैला पास खड़े ई-रिक्शा में रख दिया और गल्ला समेटने लगे। जब वापस लौटे तो थैला गायब मिला। घटना के बाद व्यापारी ने बाजार में काफी देर तक इधर-उधर तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। व्यापारी ने बताया कि थैले में कुल 24,300 रुपये थे।

ह...