हमीरपुर, नवम्बर 6 -- राठ, संवाददाता। सैना गांव स्थित गल्ला व्यापारी की दुकान से टप्पेबाजों ने 1.32 लाख रुपये से भरा झोला पार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। कस्बे के सैना रोड फरसौलियाना मोहल्ला निवासी इंद्रपाल गुप्ता ने बताया कि सैना गांव में गल्ला कमीशन की दुकान है। गुरुवार सुबह 8:30 बजे दुकान पर बैठा था। तभी बाइक सवार दो लोग दुकान पर आए और एक व्यक्ति बाइक से उतर कर दुकान पर आया और गल्ले का रेट पूछने लगा। वह काम में उलझ गया और टप्पेबाज 1.32 लाख रुपये से भरा बैग दुकान से लेकर भाग गया। बाइक की तेज आवाज आने और झोला गायब होने से उसके होश उड़ गए। वह दिव्यांग है इसलिए टप्पेबाजों का पीछा नहीं कर सका। इससे पहले भी 26 अक्टूबर को गल्ला कमीशन एजेंट सुधीर गुप्ता की दुकान से टप्पेबाज 1.42 लाख रुपये से भरा झोला ले गए थे। घटना के...