मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर। अहियापुर के बाड़ा जगन्नाथ गल्ला व्यवसायी गौतम कुमार से धान सप्लाई के नाम पर 5.72 लाख रुपये की ठगी हो गई है। उन्होंने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि समस्तीपुर का व्यवसायी बताकर कृष्णा पोद्दार नामक व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर धान बेचने की बात की। उसने धर्मकांटा की पर्ची भी व्हाट्सएप पर भेजी। मोबाइल पर धान की डील होने के बाद गौतम ने कॉल करने वाले व्यक्ति के खाते में मोबाइल बैंकिंग से रुपये भेज दिए, लेकिन रात तक धान की खेप नहीं पहुंची। जब गौतम ने उसके नंबर पर कॉल की तो मोबाइल बंद मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...