लखीसराय, जून 5 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर और प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसानों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी किये जाने के मामले में गल्ला व्यवसायी सुरेंद्र साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सुरेंद्र साव की गिरफ्तारी बीते दिनों ही हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के दयालपुर गांव से की गई थी। ज्ञात हो कि लखीसराय के वार्ड संख्या दो इंग्लिश मोहल्ला निवासी सुरेंद्र साव ने दर्जनों किसानों से चना, मसूर, गेहूं, मटर आदि फसलों की खरीदगी की थी। उसने सभी किसानों को एक महीने के भीतर भुगतान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन भुगतान किए बिना घर छोड़कर फरार हो गया। किसानों को जब उसके फरार होने की जानकारी मिली तब उन्होंने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कार्रवाई की और अंततः आरोपी को हरि...