चम्पावत, सितम्बर 18 -- लोहाघाट में सोर घाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने मानदेय समेत अन्य मांग पूरा करने को कहा है। मांगों को लेकर गल्ला विक्रेताओं ने बैठक में विचार विमर्श किया। गुरुवार को लोहाघाट में गल्ला विक्रेताओं की बैठक हुई। गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि वे लंबे समय से मानदेय की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग की अनदेखी की जा रही है। इसके अलावा गल्ला विक्रेताओं ने सात माह का परिवहन भाड़ा, 2024 के तीन माह लाभांश, नौ माह का कोराना काल का भाड़ा देने की मांग की। कहा कि दाल और नमक में पांच रुपया प्रति किलो की दर से लाभांश देने पर ही उठान करेंगे। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। तय किया कि आगामी 20 सितंबर को ऐनक्सी भवन में बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में राजेंद्र फत्र्याल, प्रकाश बोहरा, सुरेश जोशी, हुकुम सिंह, सली...