मैनपुरी, अक्टूबर 13 -- कस्बे में संचालित उप कृषि गल्ला मंडी की बदहाली और संपर्क मार्ग के खराब होने से नाराज मंडी के कारोबारी ने मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और हड़ताल शुरू कर दी। जानकारी मिलते ही विधायक किशनी इं. बृजेश कठेरिया भी पहुंच गए और उन्होंने कारोबारी के समर्थन में धरना दिया। जानकारी पाकर एसडीएम पहुंचे और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया, तब जाकर मंडी में ताला खोला गया और काम शुरू करवाया। सोमवार को कस्बा कुसमरा में साप्ताहिक हाट बाजार लगता है जिसके चलते मंडी में किसानों की भारी भीड़ रहती है और विभिन्न उत्पादकों की अधिक आवक भी रहती है। मंडी समिति के आढ़ती संघ के अध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में कारोबारी ने संपर्क मार्ग की बदहाली और मंडी में व्यवस्थाओं की कमी पर नाराजगी जताकर मंडी के गेट पर ताला लगा दिया और काम बंद कर दिया। आरोप लगाया...