समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- मोहिउद्दीननगर। महमद्दीपुर बाजार में रविवार की रात चोरों ने एक गल्ला दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान की एसबेस्टस की छत तोड़कर अंदर प्रवेश किया और नकदी सहित हजारों रुपये की संपत्ति गायब कर दी। दुकानदार विजय साह व अजय साह ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह जब दुकान खोली गई तो छत वाली एसबेस्टॉस अलगा हुआ था जिसे देखकर एक बार फिर दुकान में चोरी हो जाने का अंदेशा हुआ। जल्दी जल्दी में गल्ला में रखी गयी राशि का मिलान किया तो उसमें रखे गये रुपये नहीं थे। गल्ला की स्थिति भी अधूरा ही बंद था। उसके बाद जब सामान का आकलन किया तो लगभग पच्चास हजार रुपये का सामान गायब होने का अनुमान लगाया गया है। मोहिउद्दीननगर थाने के 112 नंबर पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी गई। ...