बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- सिलाव बाजार में मंगलवार की रात हुई घटना सिलाव, निज सम्वाददाता। स्थानीय बाजार में मंगलवार की रात चोरों ने गल्ला दुकान से लाखों का सामान चुरा लिया। व्यवसायी सतेन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम सात बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे। बुधवार को दुकान का शटर खोला तो गल्ला का ताला टूटा हुआ था। सारा सामान बिखरा पड़ा था। गल्ले से 10 हजार रुपये नगद व अन्य कीमती सामान गायब थे। दुकान की छत पर लगे दरवाजे तो तोड़कर सीढ़ी के रास्ते से चोर अंदर घुसे थे। उसके बाद आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...