भभुआ, नवम्बर 12 -- (पेज तीन) भभुआ। शहर के वार्ड छह स्थित गल्ला दुकान से चोरों ने नकद रुपए व अनाज की चोरी कर ली। यूपी के के गाजीपुर गांव निवासी योगेश्वर प्रसाद गुप्ता उर्फ गुड्डू ने बताया कि वह विनोद गुप्ता के मकान में अंकित ट्रेडर्स के नाम से गल्ला की दुकान खोला है। दुकान बंद कर चला गया था। बुधवार की सुबह दुकान पर आया तो देखा दीवार टूटी है और रखे 2.60 लाख रुपए, सरसो और चावल की बोरी गायब है। उसने सदर थाना में आवेदन देकर आरोपित को पकड़ने और चोरी गए रुपए व अनाज बरामद करने की गुहार लगाई है। मतगणना के दौरान सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम भभुआ। शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। मोहनियां के चांदनी चौक पर जांच के बाद ही ओवरब्रिज पार करने की अनुमति मिलेगी। डड़वा पथ में भी जगह-जगह बैरियर बनाए ...