कानपुर, दिसम्बर 20 -- शिवली,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बारनपुर कहिजरी स्थित एक गल्ले की दूकान में पहुंचे बाइक सवार युवकों ने दूकानदार को बातों में उलझाकर रुपयों वाली गोलक पार कर ।पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन व शातिरों की तलाश शुरू की है । बन्नापुर गांव निवासी वीरेंद्र पाल गल्ला का कारोबार किए हैं।शनिवार शाम को उनकी दुकान में पहुंचे तीन बाइक सवार युवक ने लाही का रेट पूंछने का बाद उसको बातों में उलझाकर काउंटर पर रखी रुपयों वाली गोलक पार कर दी। इसके बाद वह चकमा देकर निकल गए। उनके वहां से जाने के बाद ज़ब दुकानदार का ध्यान काउंटर पर गया तो गोलक गायब देख वह सन्न रह गया।उसके शोर मचाने पर ज़ब तक लोग कुछ समझा पाते, बाइक सवार वहां से दूर निकल चुके थे।पीड़ित वीरेंद्र पाल ने डायल -112 पर दी। इसके बाद ...