कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- मामूली चूक एक गल्ला कारोबारी को भारी पड़ गई। मोबाइल चोरी होने के बाद उसने ऑनलाइन केस तो दर्ज कराया। लेकिन, बैंक खाता ब्लॉक कराना भूल गया। चोरी हुए मोबाइल पर बने यूपीआइ के जरिए साइबर अपराधियों ने उसके खाते से एक लाख 92 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने रविवार को मामले की शिकायत मंझनपुर और साइबर थाना पुलिस से की है। मंझनपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी सुनील कुमार केसरवानी पुत्र हरि प्रसाद ने अपने घर पर परचून की दुकान खोल रखी है। इसके अलावा वह गांव-गांव जाकर किसानों का आनाज थोक में खरीदकर उसे आढ़ती के यहां बेचता है। सुनील के मुताबिक बुधवार को वह टेवां-धाता मार्ग पर लगने वाली साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेने गया था। इस दौरान किसी ने उसका मोबाइल पार कर दिया। घर पहुंचने पर मोबाइल नहीं होने की जानकारी मिलने पर उसने चोरी की ऑन...