फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 17 -- फर्रुखाबाद। गल्ला आढंत पर कमीशन को लेकर मारपीट कर दी गई इसको लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। नगर नवाबगंज के मोहल्ला बरतल निवासी संजीव कुमार मोहम्मदाबाद रोड पर नवाबगंज के अनिल राजपूत की गल्ला आढ़त पर पल्लेदारी करता है। संजीव कुमार बुधवार गल्ला आढ़त पर मक्का को ट्रेक्टर पर लोड कर रहा था। उसी समय गल्ला आढ़त पर मौजूद थाना मेरापुर के गांव अचरा निवासी एक पल्लेदार व उसके साथी ने संजीव कुमार को पल्लेदारी के कमीशन को लेकर गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज का बिरोध करबे पर युवक व उसके साथियों ने संजीव कुमार को मारपीट कर दी। मारपीट में संजीव कुमार चोटिल हो गया। थाना पुलिस को संजीव कुमार ने युवक व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...