गया, जून 28 -- आमस की करमडीह पंचायत के सुग्गी गांव का एक युवक शुक्रवार को गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मंटू सिंह (32) रंजित सिंह का बड़ा पुत्र था। शव गांव से थोड़ी दूर सुग्गी हाई स्कूल के पास पहाड़ के नीचे एक पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची आमस पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया। हालांकि आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। मंटू के पैकेट से एक सुसाइट नोट मिला है, जिसमें समाज से माफी मांगने का जिक्र है। लिखा है मैंने समाज की इज्जत को धूमिल करने का काम किया है। साथ ही कुछ दिनों पूर्व खरीदे गए ट्रैक्टर को नहीं बेचने का घरवालों से आग्रह किया है। युवक के शव मिलने की सूचना फैलते ही देखने वालों को भीड़ लग गई। पिता रंजित सिंह, मां ललिता देवी, छोटा भाई मनीष सिंह समेत घरवालों का रो-रोकर ब...