बेगुसराय, सितम्बर 2 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर बसवन निवासी फुलेना महतो की 18 वर्षीय पुत्री लाली कुमारी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना सोमवार की रात्रि की है। परिजनों के द्वारा घटना की सूचना मटिहानी थाना अध्यक्ष को दी गयी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मटिहानी थाना के पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला आत्महत्या की ही है। इधर ग्रामीणों ने बताया है कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार मृतका दो दिन पूर्व घर से भाग गयी थी। जिसे पुलिस के सहयोग से परिजनों ने खोजबीन कर उसे घर वापस लाया था। इसी ब...