मोतिहारी, जनवरी 11 -- कल्याणपुर, निसं। परसौनी वाजिद पंचायत के वार्ड संख्या ग्यारह में रविवार को सुबह पारिवारिक कलह के कारण 75 वर्षीय रामाज्ञा दास द्वारा गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया गया। शनिवार की रात परिवार में झगड़ा हुआ था। मृतक को चार पुत्र है । मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक आवेदन नहीं मिला है । आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...