हापुड़, अप्रैल 11 -- बदलते मौसम ने गले में खरास के मरीज बढ़ा दिए हैं। जिसके चलते गुरूवार को जिला अस्पताल हापुड़ और सीएचसी हापुड़ की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ गई। बदलते मौसम में जिले में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। अस्पतालों की ओपीडी में सबसे अधिक मरीज बुखार के पहुंच रहे हैं। गुरूवार को जिलेभर के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भरमार रही। सीएचसी हापुड़ और जिला अस्पताल हापुड़ में गले में खरास, बुखार के अनेक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सीएचसी अधीक्षक डॉ महेश कुमार ने बताया कि बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...