लखनऊ, अगस्त 29 -- ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टरों ने किया जटिल ऑपरेशन वैस्कुलर ट्यूमर पैरोटिक से पीड़ित थी हरदोई की किशोरी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टरों को गले में सूजन और दर्द से किशोरी को निजात दिलाने में कामयाबी हासिल की है। डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाल दिया। मरीज अब स्वस्थ्य है। हरदोई निवासी 16 वर्षीय मानसी करीब दो साल से गले में सूजन और दर्द से परेशान थी। परिवारीजनों ने कई स्थानीय अस्पतालों में दिखाया। लेकिन फायदा नहीं हुआ। परिवारीजन मरीज को लेकर ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। यहां ईएनटी डॉ. अनित्या श्रीवास्तव ने जरूरी जांच कराई। डॉ. अनित्या श्रीवास्तव ने बताया जांच में मरीज के गले में वैस्कुलर ट्यूमर पैरोटिक की पुष्टि हुई। यह गांठ गले के ऊपर व कान के नीचे थी। उन्होंने बताया क...