लखनऊ, फरवरी 12 -- -केजीएमयू जनरल सर्जरी विभाग का 113 वां स्थापना दिवस समारोह -सर्जरी विभाग में सीएमई में गंभीर बीमारियों के इलाज पर हुई चर्चा लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गले में पनपी गांठ शरीर की हड्डियों को कमजोर कर सकती है। यह बात सुनकर भले ही आपको यकीन नहीं हो रहा लेकिन मेडिकल साइंस में यह साबित हो चुका है। यही नहीं गले की गांठ की वजह से गुर्दे में पथरी का खतरा भी दोगुने से अधिक बढ़ जाता है। यह जानकारी केजीएमयू जनरल सर्जरी विभाग के डॉ. कुशाग्र गौरव ने दी। बुधवार को केजीएमयू जनरल सर्जरी विभाग के 113 वें स्थापना दिवस समारोह पर कार्यशाला में डॉ. कुशाग्र गौरव ने हाईपर पैराथाइराइडिज्म पर जानकारी साझा की। डॉ. कुशाग्र ने कहा कि पैराथाइराइड ग्रंथि गले के पास होती है। जो कि शरीर में कैल्शियम के स्तर को काबू में करती है। गले के पास गांठ या ट्यूमर की...