अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बदलते मौसम का असर लोगों की सेहत पर साफ दिखने लगा है। दिन में गर्मी और रात में ठंडी हवा के कारण खांसी, जुकाम और गले में खराश की शिकायतें तेजी से बढ़ रही हैं। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग इस समय ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। अस्पतालों इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में बीते डेढ़ सप्ताह में 30 से 40 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। दीनदयाल अस्पताल में सोमवार को ओपीडी में सुबह से भीड़ रही। खांसी, जुकाम, गले में खराश, बुखार की शिकायतें लेकर मरीज अधिक पहुंचे। मरीजों में बच्चे और बुजुर्गों की संख्या अधिक थी। गंभीर हालत में 10 बच्चों को भर्ती किया गया। उधर, मलखान सिंह जिला अस्पताल में भी लगभग यही स्थिति रही। फिजिशियन के केबिन के बाहर मरीजों की लंबी कतार थी। बुखार पीड़ितों ...