हरदोई, नवम्बर 15 -- हरदोई। आर्थिक तंगी के कारण लखनऊ में इलाज न मिलने से मायूस लौटे दंपति के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज वरदान बन गया। मेडिकल कॉलेज के ईएनटी सर्जन डॉ.विवेक सिंह ने 800 ग्राम का थायराइड ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर मरीज को राहत दी। ऑपरेशन इतना जटिल था कि सामान्यत: यह उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों में ही होता है। हरियावां थानाक्षेत्र के बेला कपूरपुर निवासी 40 वर्षीय मानसिंह की पत्नी मनीषा पिछले एक साल से गले के दर्द से परेशान थीं। 15 दिनों से स्थिति और गंभीर हो गई। उन्हें सांस लेने और कुछ निगलने में दिक्कत होने लगी। पिहानी के एक डॉक्टर ने उन्हें लखनऊ इलाज कराने की सलाह दी। पति मानसिंह पत्नी को लेकर लखनऊ मेडिकल कॉलेज पहुंचे पर कई दिनों तक चक्कर लगाने और परामर्श लेने के बाद भी वहां से उन्हें निराशा ही हाथ लगी। फिर वे हरदोई मेडिकल कॉलेज ...