हापुड़, मई 12 -- नगर पालिका परिषद द्वारा मोहल्ला शमशाद रोड की सड़क का निर्माण कार्य कराया गया है। जिसमें मोहल्ले के लोगों ने वाहनों का आवागमन नहीं होने के लिए गाटर लगा दिए हैं। जिससे अन्य लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका ने लोगों की सहूलियत के लिए जर्जर सड़क का निर्माण कराया है। जिससे वाहन चालक जर्जर सड़क पर गिरकर घायल न हो सके, लेकिन मोहल्ले के लोगों ने गाटर लगाकर वाहनों के निकलने का रास्ता ही बंद कर दिया है। जिससे आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अधिकारी इस मामले का संज्ञान ले और गाटर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे। जिससे लोगों को आवागमन करने में कोई भी परेशानी न हो सके। नगर पालिका चेयरमैन विभू बंसल ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। मामले की जानकारी कराई ज...